Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Feb, 2025 04:56 PM
![youth arrested for kidnapping a minor](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_13_309283517arrested-ll.jpg)
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल से एक नाबालिग लड़की (Minor Case) को बहला-फुसलाकर ले जा रहे 26 वर्षीय शादीशुदा युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने नाबालिग लड़की (Minor girl) को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया था और उसे...
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल से एक नाबालिग लड़की (Minor Case) को बहला-फुसलाकर ले जा रहे 26 वर्षीय शादीशुदा युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने नाबालिग लड़की (Minor girl) को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया था और उसे नेपाल चलने की बात कही थी। पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल ले जाकर इस लड़की को बेचने वाला था।
पूछताछ के बाद हुआ खुलासा- Youth Arrested For Kidnapping A Minor
जानकारी के मुताबिक, युवक गुरुवार को नाबालिग लड़की के साथ मोतिहारी के रक्सौल भारत नेपाल मैत्री पुल के पास खड़ा था तभी एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई के जवानों को शक हुआ और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग (15 वर्षीय) छात्रा और शादीशुदा युवक मोबाइल पर अक्सर बात करते थे। युवक ने लड़की को शादी के लिए बहला फुसलाया और पैसे देने का लालच दिया और उसे नेपाल चलने की बात कही थी। गुरुवार को उसने नाबालिग को स्कूल के पास बुलाया और नेपाल भगाकर ले जा रहा था। पूछताछ में पता चला कि युवक शादीशुदा था और उसने नाबालिग को खुद को अविवाहित बताया हुआ था।
बता दें कि एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई के जवानों ने दोनों को पुलिस को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग लड़की को महिला बल के अभिरक्षा में रखा है।