Edited By Ramanjot, Updated: 05 Jul, 2025 02:40 PM

सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार के ‘सात निश्चय' कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं सशक्त आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल मुजफ्फरपुर क्षेत्र की छात्राओं...
Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने आज बताया कि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की अंतर-संचालित योजना के अंतर्गत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर परिसर में 200 बेड (जी+3) बालिका छात्रावास भवन के निर्माण के लिए 17.88 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार के ‘सात निश्चय' कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं सशक्त आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल मुजफ्फरपुर क्षेत्र की छात्राओं को लाभान्वित करेगी, बल्कि बिहार में महिला तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा में समान अवसर देना और एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
भाजपा नेता ने कहा कि बालिका छात्रावास परियोजना सामाजिक न्याय एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। चौधरी ने कहा कि छात्रावास भवन के निर्माण से ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं की शैक्षणिक यात्रा अधिक सुगम और सुरक्षित होगी।