Edited By Ramanjot, Updated: 04 Apr, 2025 12:54 PM

Begusarai Road Accident: मृतकों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव निवासी महेंद्र सदा के बेटे अनिल सदा (30) और उसके चचेरे भाई हीरा सदा (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई दलसिंहसराय के खेसराहा गांव में हीरा सदा के पोते...
Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Begusarai Road Accident) हो गया, जहां एक अनियंत्रित बोलेरो (Bolero) ने बाइक (Bike) में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दलसिंहसराय के पगड़ा गांव के पास की है। मृतकों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव निवासी महेंद्र सदा के बेटे अनिल सदा (30) और उसके चचेरे भाई हीरा सदा (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई दलसिंहसराय के खेसराहा गांव में हीरा सदा के पोते की छठी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान NH-28 पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए।
वहीं आनन-फानने में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया, जहां से हीरा सदा को पटना रेफर कर दिया गया। वहीं पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हीरा ने दम तोड़ दिया। इधर, महेंद्र की सदर अस्पताल में ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।