Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jun, 2025 09:37 PM
बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नुरूल्लाहपुर गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए आठ युवकों में से चार की डूबने से मौत हो गई।
खोदवंदपुर, बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नुरूल्लाहपुर गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए आठ युवकों में से चार की डूबने से मौत हो गई। बाकी चार युवकों को स्थानीय लोगों ने समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नहाने के दौरान हुआ हादसा
भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के कई युवक दोपहर में नदी में नहाने गए थे। इस दौरान उन्हें नदी की गहराई का अंदाजा नहीं था। एक युवक के डूबने पर जब दूसरे उसे बचाने उतरे, तो एक-एक कर आठ लोग डूबने लगे। चार को तो किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी चार युवकों की मौत हो गई।
चार की मौत, दो सगे भाई भी शामिल
मृतकों की पहचान नुरूल्लाहपुर गांव के रहने वाले नीतीश कुमार (14), अभिषेक कुमार (18), अविनाश कुमार (19) और रोशन कुमार (12) के रूप में की गई है। इनमें अभिषेक और अविनाश सगे जुड़वां भाई थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया।