Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 01:47 PM

Siwan News: बिहार के सीवान जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक चिमनी के गहरे गड्ढे में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के...
Siwan News: बिहार के सीवान जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक चिमनी के गहरे गड्ढे में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा खास गांव की है। मृतकों की पहचान मोरा खास निवासी पंकज यादव के पुत्र बृजेश कुमार (8), हरिकिशोर यादव के पुत्र अमन कुमार तथा रंगीला यादव के पुत्र अजित कुमार (10) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गांव में स्थित एक चिमनी में ईंट निर्माण के लिए गहरी मिट्टी की खुदाई की गई थी। उस गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था। शुक्रवार की दोपहर बच्चे खेलते-खेलते उसके समीप चले गए और नहाने के लिए पानी में उतर गए। हालांकि, परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी, जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान शनिवार को उनके शव चिमनी के गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि अजित कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।