Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Apr, 2025 03:54 PM
#BiharNews #MotihariNews #400Bachhonkomuktkaraya
मोतिहारी में नौकरी के नाम पर चार सौ बच्चों को बंधक बनाने की साजिश रची गई। ये कुख्यात गिरोह बंधक बनाए बच्चों के परिवारों से पैसे की वसूली करता था।इस गैंग के जाल में चार लड़कियां भी फंस गई थी, लेकिन...
Motihari News: मोतिहारी में नौकरी के नाम पर चार सौ बच्चों को बंधक बनाने की साजिश रची गई। ये कुख्यात गिरोह बंधक बनाए बच्चों के परिवारों से पैसे की वसूली करता था।इस गैंग के जाल में चार लड़कियां भी फंस गई थी, लेकिन समय रहते पुलिस की कार्रवाई से इन बच्चों को रिहा करा लिया गया। पुलिस ने मोतिहारी में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर चार सौ बच्चों का रेस्क्यू किया है। पुलिस ने इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में लगभग 12 जगहों पर छापेमारी की है। इस गैंग के जाल में फंसे बच्चे बिहार,उत्तर प्रदेश और नेपाल के रहने वाले हैं।