Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Apr, 2025 12:43 PM

Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर स्कूल वैन और मिनी बस की आमने-सामने की टक्कर में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए।...
Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर स्कूल वैन और मिनी बस की आमने-सामने की टक्कर में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बच्चों को छोड़ने उनके गांव जा रही थी स्कूल वैन
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि स्कूल की वैन बच्चों को लेकर उनके गांव जगीराहां छोड़ने जा रही थी तभी साहेबगंज-केसरिया रोड के धर्मपुर चौक के पास सामने से आ रही एक मिनी बस ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना को देख कर वहां जुटे ग्रामीणों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए साहेबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया।

जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद मिनी बस चालक फरार हो गया है। इस दुर्घटना में आठ बच्चे घायल हो गए है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस हादसे में बस के ड्राइवर के बगल में बैठा एक व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है।