Edited By Imran, Updated: 30 Dec, 2024 07:28 PM
70वीं BPSC परीक्षा में हुई अनियमितताओं, छात्रों पर लाठी चार्ज और छात्रों की मांगों को लेकर 5 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधिमंडल ने आज बिहार के मुख्य सचिव महोदय से मुलाकात की। इस दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी मौजूद रहे।
पटना: 70वीं BPSC परीक्षा में हुई अनियमितताओं, छात्रों पर लाठी चार्ज और छात्रों की मांगों को लेकर 5 सदस्यीय छात्र प्रतिनिधिमंडल ने आज बिहार के मुख्य सचिव महोदय से मुलाकात की। इस दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी मौजूद रहे।
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि मुलाकात के दौरान छात्रों ने परीक्षा में हुई अनियमितताओं के सारे तथ्य और अपनी चिंताएं मुख्य सचिव महोदय के समक्ष प्रस्तुत कीं। उन्होंने छात्रों की बात को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पप्पू यादव ने आगे लिखा हम सभी छात्रों के साथ खड़े हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। इस मुद्दे पर जल्द से जल्द न्यायसंगत कदम उठाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:- BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में चिराग पासवान, बोले- छात्रों के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से की बात, जल्द दिखेगा परिणाम