BPSC Protest: पप्पू यादव घायल BPSC अभ्यर्थियों से मिले, PK पर जमकर साधा निशाना

Edited By Harman, Updated: 30 Dec, 2024 09:44 AM

bpsc protest pappu yadav met injured bpsc candidates targeted pk fiercely

13 दिसंबर को हुई 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और नए सिरे से आयोजित करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर रविवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। रविवार रात को निर्दलीय...

पटना: 13 दिसंबर को हुई 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और नए सिरे से आयोजित करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर रविवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। रविवार रात को निर्दलीय पूर्णीया सांसद पप्पू यादव पीएमसीएच में घायल छात्रों से मिलने पहुंचे। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पप्पू यादव ने जानकारी दी।

"बीपीएस अभ्यर्थियों को  न्याय दिलाने के लिए हर द्वार जाएंगे"
पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि बीपीएस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है। इसके खिलाफ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे। PMCH में घायल छात्रों से मुलाकात की है। साथ ही पप्पू यादव ने लिखा सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे। बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं।

"छात्रों के पीटते देख प्रशांत किशोर पीठ दिखाकर भागे" 
वहीं पप्पू यादव ने आज यानी सोमवार को 'एक्स' पर पोस्ट कर प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने पीके पर हमला बोलते हुए लिखा है कि खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं। आज जब ढेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं। छात्र पुलिस से पिट रहे थे। आप पीठ दिखा भाग गए। सवाल पूछने पर गाली।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!