70th BPSC EXAM: धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों से मिले तेजस्वी यादव, परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Dec, 2024 12:02 PM

tejashwi yadav met bpsc candidates sitting on strike

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में विवादास्पद परिस्थितियों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को अपना समर्थन दिया। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सुदूर...

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में विवादास्पद परिस्थितियों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को अपना समर्थन दिया। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के सुदूर सीमांचल क्षेत्र का दौरा कर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव शनिवार देर रात राजधानी पहुंचे।

नेता प्रतिपक्ष शहर के गर्दनी बाग इलाके में गए, जहां कई अभ्यर्थी ठंड के बावजूद प्रदर्शन कर रहे हैं और 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अपने करीबी सहयोगी और राज्यसभा सदस्य संजय यादव के साथ आए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों से कुछ देर बातचीत की और कहा “हम इस मुद्दे पर पूरी तरह छात्रों के साथ हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार को परीक्षा रद्द करने का आदेश देना होगा।” उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, “आप जो भी कदम उठाएंगे, तेजस्वी चार कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं।” 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!