Edited By Harman, Updated: 02 Aug, 2025 10:02 AM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज यानी दो अगस्त को राजधानी पटना में किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 11 बजे कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम...
PM Kisan Yojana 20th Kisht: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज यानी दो अगस्त को राजधानी पटना में किया जाएगा। राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण, कृषि विभाग के उच्चाधिकारी तथा कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 11 बजे कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। साथ ही किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे। बिहार के करीब 74 लाख किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये सीधे आ जाएंगे।
केंद्र ने हटाई फार्मर रजिस्ट्री की शर्त
बता दें कि फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पाने वाले किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की राशि मिलेगी। बिहार में अभी तक केवल 4 लाख किसानों द्वारा ही फार्मर रजिस्ट्री करवाई गई है। वही केंद्र सरकार द्वारा फार्मर रजिस्ट्री की शर्त हटा दी गई जिस कारण अब राज्य के 74 लाख किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 2-2 हजार रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे।
आमंत्रित किसान प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में लेंगे भाग
बता दें कि प्रदेश से आमंत्रित किसान प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण सुनिश्चित करना तथा किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीक, डिजिटल प्लेटफॉर्म और कृषि से संबंधित योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल सके।