Edited By Khushi, Updated: 01 Jan, 2025 06:01 PM
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आई०आई०टी०, पटना के सहयोग से दिनांक-26 एवं 27 दिसंबर 2024 को तारामंडल, पटना में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 के Electronics, Electrical एवं Electronics & Communication...
पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आई०आई०टी०, पटना के सहयोग से दिनांक-26 एवं 27 दिसंबर 2024 को तारामंडल, पटना में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 के Electronics, Electrical एवं Electronics & Communication शाखा के छात्रों के नियोजन हेतु Efftronics Systems Pvt. Ltd. हेतु Placement Drive आयोजित किया गया।
इस Placement Drive में विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के कुल 95 छात्रों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया। चयनित छात्रों को कम्पनी द्वारा वार्षिक 3.2 लाख का पैकेज प्रदान किया गया है।