Edited By Ramanjot, Updated: 23 Dec, 2024 05:48 PM
साथ ही राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के छात्रों को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए कार्यशालाओं एवं लैब का भ्रमण कराया गया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ राज्य के सभी अभियंत्रण एवं पोलिटेकनिक संस्थान अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के...
पटना: आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सिवान में "आयुर्वेद जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सिवान के संयुक्त प्रयास से संपन्न कराया गया।
साथ ही राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के छात्रों को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए कार्यशालाओं एवं लैब का भ्रमण कराया गया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ राज्य के सभी अभियंत्रण एवं पोलिटेकनिक संस्थान अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के बेहतर प्लेसमेंट हेतु लगातार प्रयासरत हैं।
इसी क्रम में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के चार छात्रों का चयन जगदम्बा ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड में हुआ है। चयनित छात्रों में हर्ष रंजन कुमार, मुकेश कुमार महतो, चितरंजन कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं। यह उपलब्धि कॉलेज में दी जा रही शिक्षा, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन का परिणाम है।