Edited By Harman, Updated: 20 Apr, 2025 09:20 AM

बिहार के बेतिया से एक बड़ी खौफनाक घटना की खबर सामने आ रही है, दरअसल यहां पुलिस लाइन में एक सिपाही ने अपनी साथी सिपाही पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस खौफनाक वारदात से पुलिस लाइन थर्रा उठी।
Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खौफनाक घटना की खबर सामने आ रही है, दरअसल यहां पुलिस लाइन में एक सिपाही ने अपनी साथी सिपाही पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस खौफनाक वारदात से पुलिस लाइन थर्रा उठी।
सिपाही ने साथी पुलिसकर्मी को मारी 11 गोलियां, मौके पर मौत
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेतिया पुलिस लाइन की है। मृतक की पहचान सिपाही सोनू कुमार के रूप में की गई है। घटना को अंजाम सोनू कुमार के साथी जवान परमजीत कुमार ने दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिपाही परमजीत कुमार और सिपाही सोनू कुमार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर परमजीत कुमार ने सोनू कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। परमजीत कुमार ने सोनू कुमार को 11 गोलियां मारी हैं। जिससे सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी सिपाही परमजीत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।