Edited By Harman, Updated: 10 Dec, 2025 12:46 PM

बिहार के सारण जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक युवक की बेरहमी के साथ हत्या कर रेलवे ट्रैक पर डेड बॉडी फेंक दी।
छपरा: बिहार के सारण जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक युवक की बेरहमी के साथ हत्या कर रेलवे ट्रैक पर डेड बॉडी फेंक दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जखुंआ गांव निवासी शंभू राय के पुत्र 25 वर्षीय रोहित कुमार के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बड़ी बेरहमी के साथ रोहित कुमार को मौत के घाट उतारा। शव को देखकर प्रतीत होता है कि किसी ने पहले रोहित कुमार का हाथ काट डाला फिर गला रेता। वहीं हत्या करने के बाद शव को दूर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
वहीं जब सुबह लोगों ने रेलवे की पटरियों पर शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर मां-बाप बेसुध हो गए। वहीं पूरे इलाके में मातम पसर गया।