Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Feb, 2025 03:44 PM
#PurniaNews #FireinPurnia #PurniaFireNews
पूर्णिया में अचानक भीषण आगजनी की घटना में एक-एक कर आधे दर्जन से अधिक गरीबों के आशियाने धू-धूकर जलकर खाक हो गए। वहीं इस हादसे में सात लोग झुलस गए हैं। फिलहाल, सभी पीड़ितों को इलाज के लिए GMCH अस्पताल में...
Purnia News: पूर्णिया में अचानक भीषण आगजनी की घटना में एक-एक कर आधे दर्जन से अधिक गरीबों के आशियाने धू-धूकर जलकर खाक हो गए। वहीं इस हादसे में सात लोग झुलस गए हैं। फिलहाल, सभी पीड़ितों को इलाज के लिए GMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत नाजुक है।