Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Feb, 2025 12:04 PM
![teenage girl gang raped in purnia](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_50_299253895minorgangrap-ll.jpg)
Purnia News: बिहार के पूर्णिया (Purnia) जिले से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग लड़की (Rape of girl) से उसी के गांव के दो किशोरों ने सामूहिक (Purnia Crime News) दुष्कर्म किया। इसके बाद जब पीड़िता अपनी मां के साथ न्याय मांगने...
Purnia News: बिहार के पूर्णिया (Purnia) जिले से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग लड़की (Rape of girl) से उसी के गांव के दो किशोरों ने सामूहिक (Purnia Crime News) दुष्कर्म किया। इसके बाद जब पीड़िता अपनी मां के साथ न्याय मांगने पहुंची तो पंचायत के पंचों ने नाबालिग को कहा कि मुंह बंद रखो। पीड़िता ने विरोध किया तो पंच ने नाबालिग लड़की पर हाथ उठा दिया। जिसके बाद पीड़िता की मां ने थाना में आवेदन दिया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं।
मवेशी लेकर खेत पर गई हुई थी किशोरी
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र की एक बस्ती की है। वारदात को दो नाबालिगों ने बुधवार शाम को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि किशोरी मवेशी लेकर खेत पर गई हुई थी तभी गांव के ही दो नाबालिग जबरन लड़की को उठाकर बांस के जंगल में ले गए।इसके बाद उन्होंने नाबालिग लड़की के साथ बारी-बारी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। अपनी हवस मिटाने के बाद दोनों नाबालिग लड़की को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई। बुधवार रात को ही पंचायत बैठी, लेकिन पंच लोगों ने नाबालिग को ही मुंह बंद रखने को कहा। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो पंच ने नाबालिग लड़की पर हाथ उठाया दिया। जिसके बाद पीड़िता की मां ने सदर थाना में आवेदन दिया है।
दोनों लड़कों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। पीड़िता की मां ने बताया कि मेरी बेटी बाड़ी में बकरी चरा रही थी। इसी दौरान ही गांव के ही दो लड़के आए और मेरी को जबरन उठाकर बांस के जंगल में ले गए। दोनों लड़कों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसको बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले। बेटी ने घर आकर आपबीत्ती बताई। जब गांव में ही पंचायत बैठाया गया तो पंच लोग मेरा ही मुंह बंद करवा दिए। इतना हीं नहीं, मेरी बेटी पर भी हाथ उठाया। फिर हम 2 नामित लोगों के पास गए। उसके परिजन भी जान से मारने की धमकी देने लगे।