Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 12:52 PM
![the young man hanged himself while talking to his girlfriend on a video call](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_26_075189253sucide-ll.jpg)
Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर प्रेमिका से वीडियो कॉल (Video call) पर बात करने के दौरान एक प्रेमी ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान (young man committed suicide) दे दी। वहीं, मौके पर...
Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर प्रेमिका से वीडियो कॉल (Video call) पर बात करने के दौरान एक प्रेमी ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान (young man committed suicide) दे दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। युवक के परिजनों ने लड़की पर लड़के को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
किराए के मकान में रहता था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र के मंझली चौक स्थित तारानगर की है। मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी अगम लाल साह के पुत्र जय किशोर (27 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से युवक पूर्णिया के मझली चौक के पास एक किराए के मकान में रहता था और फोर्ड कंपनी चौक स्थित TVS शोरूम में काम करता था। उसका प्रेम-प्रसंग एक युवती से चल रहा था। सोमवार की रात को युवक ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया और फिर फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। जब लाॅज में रह रहे अन्य किराएदारों ने युवक को फंदे झूलते हुए देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। युवक के परिजनों का आरोप हैं कि पीड़ित जयकिशोर और निशा के बीच बीते चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दो दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसी दौरान युवती के मानसिक टॉर्चर से युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि युवती को शक था कि जय किशोर किसी अन्य लड़की से प्रेम करने लगा है। जिसके बाद दोनों में विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।