मुजफ्फरपुर में कडकड़ाती ठंड में सड़क किनारे मिला नवजात बच्चा, पुलिसकर्मी ने दरियादिली दिखाते हुए किया ये काम

Edited By Harman, Updated: 29 Jan, 2025 01:48 PM

a newborn baby was found on the roadside in the bitter cold of muzaffarpur

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से मानवता ममता शर्मसार हुई है। दरअसल, यहां एक कलयुगी मां-बाप द्वारा कंपकपाती ठंड में नवजात बच्चे को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। वहीं एक पुलिसकर्मी ने दरियादिली दिखाते हुए बच्चे को गोद लेने की इच्छा प्रकट की...

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से मानवता ममता शर्मसार हुई है। दरअसल, यहां एक कलयुगी मां-बाप द्वारा कंपकपाती ठंड में नवजात बच्चे को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। वहीं एक पुलिसकर्मी ने दरियादिली दिखाते हुए बच्चे को गोद लेने की इच्छा प्रकट की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि माड़ीपुर स्टेशन रोड पर कोई नवजात बच्चा छोड़ कर चला गया है। वहीं बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी भी वहां से गुजर रहे थे तभी उन्होंने बच्चे को गोद उठाया। इसके बाद डॉक्टरी चेकअप करवाने के लिए अस्पताल में लेकर गए। 

वहीं इसके बाद पुलिसकर्मी के दिल में बच्चे के लिए प्रेम उमड़ आया और बच्चे को गोद लेने की बात कही। बता दें कि सभी कानूनी कार्रवाई पूरा करके ही बच्चे को गोद लिया जा सकता है। लेकिन बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!