Edited By Harman, Updated: 16 Sep, 2024 09:55 AM
बेगूसराय में सदर अस्पताल के एसएनसीयू से एक नवजात बच्चे की चोरी कर ली गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद से अस्पताल परिसर मे हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया...
बेगूसराय: बेगूसराय में सदर अस्पताल के एसएनसीयू से एक नवजात बच्चे की चोरी कर ली गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद से अस्पताल परिसर मे हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी परिजन एसएनसीयू पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना के अनुसार एक बुजुर्ग महिला एसएनसीयु में दाखिल होती है और नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर लेकर चली जाती है। दरअसल शहर के लोहिया नगर निवासी नंदनी देवी को कल शाम प्रसव पीड़ा होने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार की रात 10:30 बजे में नंदनी देवी ने एक बेटे को जन्म दिया और उस बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयु में भर्ती कराया गया । रविवार की शाम 7 बजे जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए बच्चे के परिजन एसएनसीयू में पहुंचे और नर्स से बच्चे की मांग की तो पता चला कि बच्चा गायब है। इस घटना से परिजनों में काफी आक्रोश है कि सदर अस्पताल से एक नवजात बच्चे की चोरी कर ली जाती है लेकिन एसएनसीयू में कार्यरत किसी भी नर्स या कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगती है।
वहीं,घटना की गंभीरता के देखते हुए सिविल सर्जन डाॅ. प्रमोद कुमार सिंह भी रात सवा 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। सिविल सर्जन ने कहा कि गड़बड़ी हुई है इसकी जांच की जा रही है। हालांकि कभी-कभी बच्चे के काफी संख्याओं में परिजन पहुंचने लगते हैं जिससे कन्फ्यूजन भी होता है लेकिन बच्चा लापता है इसकी पूरी जांच की जा रही है।