Edited By Harman, Updated: 09 Apr, 2025 01:46 PM

बिहार के जहानाबाद में 35 वर्षीय युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
Jehanabad News: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा मामला जहानाबाद से आया है जहां 35 वर्षीय युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
सड़क किनारें फेंका हुआ मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार, मामला कल्पा थाना क्षेत्र के बदहर गांव का है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय शैलेश बिंद के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार शैलेश बिंद किसी काम के सिलसिले में साथ के ही गांव परशुरामपुर गया था। लेकिन वह लौटा नही। वहीं बुधवार यानि आज सुबह कुछ लोगों ने शैलेश बिंद के परिजनों को बताया कि वह खून से सना मृत अवस्था में सड़क किनारे गिरा पड़ा है। इस बात की जानकारी मिलते ही परिवार वाले जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसके सीने में किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हालांकि हत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका। वहीं परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।