Edited By Harman, Updated: 29 Mar, 2025 10:51 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में किराए को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने एक पिता-पुत्र को गोली मार दी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में किराए को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने एक पिता-पुत्र को गोली मार दी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
नाव किराया के विवाद में पिता पुत्र को मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर जिला के बुद्धनगरा घाट की है। घायल पिता की पहचान 52 वर्षीय उपेंद्र सहनी और उसके 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम पंकज ने अपनी नाव के माध्यम से दो बाइक सवार लोगों को घाट पार करवाया, जिसके बाद पंकज ने उनसे अपना 70 रूपए किराया मांगा। लेकिन दोनों बदमाशों ने नाव का किराया देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर पंकज और दोनों बदमाशों में झगड़ा हो गया। इसी बीच पंकज के पिता भी मौके पर पहुंच गए। वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों दोनों अपराधियों ने पंकज और उसके पिता उपेंद्र पर गोली चला दी, जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों अपराधी घटना को अंजाम दे फरार हो गए। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।