Edited By Harman, Updated: 03 Apr, 2025 02:06 PM

बिहार के अररिया जिले में एक घर के बाहर तीन बम पाए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि घटनास्थल से बरामद सभी बमों को पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है।
अररिया: बिहार के अररिया जिले में एक घर के बाहर तीन बम पाए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घर के बाहर मिले 3 बम
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची गांव में एक घर के बाहर एक बैग में बम रखे थे। पुलिस के अनुसार, संदेह है कि भूमि विवाद के बाद लोगों को डराने के लिए बम घर के बाहर रखे गए थे। इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए दोनों लोग रिश्तेदार हैं और उनके बीच गांव में कुछ जमीन को लेकर काफी समय से विवाद है। मंगलवार को उनके बीच मामूली झड़प हुई थी।''
पुलिस ने किए निष्क्रिय
पुलिस ने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि बम रखने का संबंध मंगलवार को हुई झड़प से है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और घटनास्थल से बरामद सभी बमों को पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है।'' पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है।