Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Jul, 2025 11:58 AM

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर शारीरिक संबंध बनाने के बाद एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में लड़की के बॉयफ्रेंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की...
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर शारीरिक संबंध बनाने के बाद एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में लड़की के बॉयफ्रेंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। लड़की जहानाबाद की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि लड़की की दोस्ती एक महीने पहले मसौढ़ी के रहने वाले युवक से हुई थी। युवक एक परीक्षा देने जहानाबाद गया था। शुक्रवार को लड़के ने लड़की को पटना बुलाया और फिर उसे पटना जंक्शन के पास अपने दोस्त के घर में ले गया। यहां पर दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान लड़की के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग होने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद लड़के ने लड़की के परिजनों को सूचना दी। जब तक परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में लड़की के बॉयफ्रेंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।