"लालू यादव को 40 साल राजनीति करने के बाद आज याद आया पलायन", RJD अध्यक्ष के बयान पर पीके का पलटवार

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Mar, 2025 05:38 PM

after 40 years of politics lalu yadav remembered migration today  lalu yadav

प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि लालू यादव ने सिर्फ इतना कहा कि पलायन रोकेंगे लेकिन यह नहीं बताया कि कैसे रोकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जनसुराज ने जो पांच वादे किए हैं, उनका पहले से ही गहन अध्ययन किया गया है। हम कह रहे हैं कि पलायन रोकेंगे तो हमारे पास...

Prashant Kishor: जन सुराज (Jan Suraj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सरकार बनने के बाद पलायन रोकने के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 40 वर्ष राजनीति करने के बाद लालू यादव को याद आ रहा है कि बिहार में पलायन भी रोका जा सकता है। 

प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि लालू यादव ने सिर्फ इतना कहा कि पलायन रोकेंगे लेकिन यह नहीं बताया कि कैसे रोकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जनसुराज ने जो पांच वादे किए हैं, उनका पहले से ही गहन अध्ययन किया गया है। हम कह रहे हैं कि पलायन रोकेंगे तो हमारे पास तर्क है कि कैसे रोकेंगे।'' पीके ने कहा कि जो पूंजी बैंकों के माध्यम से बिहार से बाहर जा रही है, उसे रोक कर हम पूंजी का पलायन रोकेंगे और जब पूंजी का पलायन रुकेगा तो फिर बुद्धि का पलायन रुकेगा और फिर श्रम का पलायन अपने आप ही रुक जाएगा। जिस दिन पलायन रुक जाएगा, वह बिहार के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा। इसलिए, जनसुराज सिर्फ वही बात करता है जो किया जा सकता है, चाहे हम चुनाव जीतें या हारें।

किशोर ने कहा, ‘‘जन सुराज दूसरी पाटिर्यों की तरह नहीं है जो कहती हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिसे हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे और हम जो भी वादा करेंगे, पहले उसका गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम उस वादे को कैसे पूरा करेंगे।'' 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!