Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Mar, 2025 03:35 PM
#BiharNews #BegusaraiNews #Aftersnakebitethefamilygotstuckinblackmagic
आज भी हमारे समाज में अशिक्षा की वजह से लोग सांप काटने के बाद मौत का निवाला बन जाते हैं। सांप काटने के बाद ग्रामीण इलाकों के लोग सदर अस्पताल जाने के बजाय ओझा गुनी का चक्कर काटने...
बेगूसराय: आज भी हमारे समाज में अशिक्षा की वजह से लोग सांप काटने के बाद मौत का निवाला बन जाते हैं। सांप काटने के बाद ग्रामीण इलाकों के लोग सदर अस्पताल जाने के बजाय ओझा गुनी का चक्कर काटने लगते हैं। झाड़ फूंक के चक्कर में फंसकर आज भी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। बेगूसराय में भी सांप काटने के बाद एक लड़की की मौत हो गई। कुसमहौत गांव निवासी दिलीप सदा के 16 साल की बेटी सोनम कुमारी घर में कोठी के पास सफाई कर रही थी। इसी दौरान बिल में छिपे एक सांप ने उसे डस लिया।