Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Jan, 2025 02:46 PM
देश के दिग्गज उद्योगपतियों में शुमार अनिल अंबानी अपनी पत्नी एवं पुत्र के साथ गया पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया। स्थानीय पंडा शंभू लाल विट्ठल ने पूरे विधि...
गया: देश के दिग्गज उद्योगपतियों में शुमार अनिल अंबानी अपनी पत्नी एवं पुत्र के साथ गया पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया। स्थानीय पंडा शंभू लाल विट्ठल ने पूरे विधि विधान से पिंडदान कर्मकांड को संपन्न कराया गया। इस दौरान अंबानी की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए थे।
स्थानीय पंडित शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी एवं बेटे -बहू के साथ गया पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपने पिता धीरू भाई अंबानी सहित अन्य पितरों का पिंडदान किया है। पितृदोष से मुक्ति के लिए श्राद्ध कर्मकांड किया गया है। इस दौरान मोक्षदायिनी फल्गु नदी के जल से उन्होंने तर्पण भी किया है। वहीं विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति ने उन्हें विष्णु चरण भेंट किया है।
विष्णुपद मंदिर में की पूजा-अर्चना
पिंडदान कर्मकांड करने के बाद अनिल अंबानी प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद वे भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन किए, साथ ही पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे उन्होंने ध्यान भी लगाया।