Edited By Khushi, Updated: 26 Jan, 2025 05:45 PM
बिहार के गया जिले से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई जहां एक सगी मां ने अपनी ही बेटी की इज्जत का सौदा कर दिया। वहीं, पीड़ित नाबालिग ने गया कोर्ट में मां के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
गया: बिहार के गया जिले से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई जहां एक सगी मां ने अपनी ही बेटी की इज्जत का सौदा कर दिया। वहीं, पीड़ित नाबालिग ने गया कोर्ट में मां के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग के पिता की मौत के बाद उसकी सगी मां उसे देह व्यापार करने पर मजबूर करती है। मना करने पर रस्सी से बांध कर पिटाई भी करती है। पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा थी, लेकिन मां ने उसकी पढ़ाई बंद करा कर उससे देह व्यापार का कार्य करवाती थी। कहा जा रहा है कि कई बार मां नाबालिग को नशे की सुई और दवा भी देती रही, जब उसको इसका पता चला तो उसने विरोध किया, लेकिन मां ने उसके साथ मारपीट की और फिर घर पर पुरुषों को बुलाकर देह व्यापार करने पर मजबूर किया। वहीं, इन सब से तंग आकर पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया, लेकिन नाबालिग का कहना है कि थाने ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। कई बार वह थाने गई, लेकिन थाने के किसी अधिकारी ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की । इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने मां समेत गांव के ही 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मामले में अधिवक्ता रोशन कुमार ने बताया कि पीड़ित की जानकारी के बाद गया के वरीय पुलिस अधीक्षक,आईजी, डीजीपी को डाक के माध्यम से पत्र भेजा गया था, थाना में केस दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने आग्रह किया था, लेकिन इतने संगीन मामले पर ध्यान नहीं दिया गया। कोई कार्रवाई नहीं होते देखकर कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया गया है।