औरंगाबाद में 100 शय्या वाले अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास एवं लोक संवाद कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की स्वीकृति

Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 06:29 PM

approval of 100 bed minority girls hostel scheme in aurangabad

आज दिनांक-03.01.2025 को सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में विभागीय स्थायी वित्त समिति की बैठक विभाग स्थित सभागार कक्ष में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में निम्नलिखित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी:-

पटनाः आज दिनांक-03.01.2025 को सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में विभागीय स्थायी वित्त समिति की बैठक विभाग स्थित सभागार कक्ष में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में निम्नलिखित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी:-

1.औरंगाबाद में 100 शय्या वाले अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु प्राक्कलित राशि  ₹872.12 लाख (आठ करोड़ बहत्तर लाख बारह हजार रूपये) योजना की स्वीकृति।
2. बिहार राज्य वक्फ विकास योजनान्तर्गत दरगाह हजरत मख्दुम सैयद शाह सुल्तान अहमद चरमपोश वक्फ स्टेट संख्या-2931, चिश्तीयाना, बिहार शरीफ, जिला-नालंदा के सौंदर्यीकरण एवं चहारदिवारी कार्य हेतु ₹39.56 लाख (उनचालीस लाख छप्पन हजार रूपये) मात्र की स्वीकृति।
3. अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य चिन्हित प्रखंडो/नगर निकायों में संवाद एवं अल्पसंख्यक छात्रावासों में अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु ₹1100.00 लाख (ग्यारह करोड़ रूपये) मात्र की स्वीकृति।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!