Edited By Harman, Updated: 09 Jan, 2025 06:46 PM
आज दिनांक-09.01.2025 को विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में स्कीम स्क्रीनिंग समिति की बैठक आहुत की गयी। उक्त बैठक में बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत मदरसा मोहम्मदिया, जिला - सुपौल में 08 वर्ग कक्ष, ऴ1 मदरसा भवन के निर्माण हेतु ₹402.56...
सुपौल: आज दिनांक-09.01.2025 को विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में स्कीम स्क्रीनिंग समिति की बैठक आहुत की गयी। उक्त बैठक में बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत मदरसा मोहम्मदिया, जिला - सुपौल में 08 वर्ग कक्ष, ऴ1 मदरसा भवन के निर्माण हेतु ₹402.56 लाख (चार करोड़ दो लाख छप्पन हजार) रुपये मात्र की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण के तहत बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों एवं अन्य सरकारी मदरसों में मूलभूत सुविधाएं एवं आधाभूत संरचनाओं का विकास किया जाता है। मदरसा सुदृढ़ीकरण हेतु भवन, कार्यालय कक्ष, बहुउद्देशीय हॉल, छात्रावास, पुस्तकालय इत्यादि का निर्माण कराया जाता है तथा वोकेशनल प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर/विज्ञान प्रयोगशाला, अतिरिक्त वर्ग कक्ष इत्यादि का निर्माण कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत भवनों का जीर्णोद्धार, रसोईघर, शौचालय, स्वच्छ पेय जल हेतु बोरिंग, पंप तथा टंकी सहित नल, बिजली, सौर ऊर्जा संयंत्र आदि का अधिष्ठापन भी किया जाता है।
मदरसों में परंपरागत विषयों के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित आदि विषयों के पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के मदरसों में पढने वाले छात्र/छात्राओं को आधुनिक शिक्षा के समरूप शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके।