राष्ट्रपति से मिले बिहार के चर्चित शिक्षक Rk श्रीवास्तव और उनके IITIAN स्टूडेंट्स, 1 रुपया गुरु दक्षिणा लेकर बनाते हैं इंजीनियर

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Dec, 2024 05:36 PM

bihar s famous teacher rk srivastava and met the president

एक छोटे से जगह बिहार राज्य के रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बड़ा सपना देखना और उस बड़े सपने को साकार करने के लिए दिन-रात निरंतर मेहनत करते रहना, आपके जीवन में लगातार दुखों का पहाड़ टूटना, प्रशंसा से अधिक आलोचना का निरंतर सामना करना छोटे जगह से होकर...

पटनाः एक छोटे से जगह बिहार राज्य के रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बड़ा सपना देखना और उस बड़े सपने को साकार करने के लिए दिन-रात निरंतर मेहनत करते रहना, आपके जीवन में लगातार दुखों का पहाड़ टूटना, प्रशंसा से अधिक आलोचना का निरंतर सामना करना छोटे जगह से होकर बड़ा सपना देखने वालों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। जब कोई एक छोटे से गांव का लड़का गांव से निकलकर राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय करता है और भारत के प्रथम नागरिक के बगल में बैठता है तो उस गांव के लड़के को यह जरूर महसूस होता होगा कि सपने जरूर बड़े देखना चाहिए लेकिन उसके लिए निरंतर दिन-रात मेहनत भी करना पड़ता है। जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आते हैं परंतु कभी हार नहीं मानना है, आप जो भी कार्य करते हो पूरी ईमानदारी से करें। दरअसल, रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहने वाले शिक्षक आरके श्रीवास्तव और उनके IITIAN स्टूडेंट्स ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

कौन है मशहूर शिक्षक आरके श्रीवास्तव
1 रु फीस में पढ़ाकर सैकड़ों स्टूडेंट्स को इंजीनियर बनाकर आरके श्रीवास्तव ने खूब सुर्खिया बटोरा। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की जिसके शैक्षणिक आंगन से 1 रुपया में पढ़कर स्टूडेंट्स बनते हैं IITIAN। वो कोई और नहीं, वह हैं बिहार की मिट्टी से विश्व में अपनी पहचान कायम करने वाले “मैथमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव”। दुनिया के मानचित्र पर मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे, जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा, जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। ये सिर्फ 1 रु फीस में पढ़ाकर 950 से अधिक स्टूडेंट्स को IITIAN बना चुके है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती हैं।

1 रुपए से कैसे चलता है इनका परिवार?
बहुत से लोगों के मन में सवाल आता होगा कि ​​​​​​शिक्षक श्रीवास्तव का परिवार और जीवनयापन उस 1 रुपए में कैसे चलता है। जब मीडिया ने उनसे बातचीत की और इस बारे में जाना तो शिक्षक ने बताया कि वे गरीब बच्चों को 1 रुपए में पढ़ाने के साथ देश भर के सम्मानित संस्थाओं में भी गेस्ट फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं। उसी से उन्हें पैसे मिलते हैं, इसके अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद Rk sinha के Awasar trust के माध्यम से भी आर्थिक रूप से गरीब students को iitian बनाकर उनके सपने को पंख लगा रहे है। उन्होंने बताया कि काफी अच्छा लगता है देश के कई प्रतिष्ठित लोग आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स के मदद के लिए आगे आते है। पूर्व राज्यसभा सांसद Rk Sinha के नेक कार्य भी उसी प्रकार है जैसे कोई मसीहा हो।

PunjabKesari

चर्चित शिक्षक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि शायद आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बच्चों के सपने को साकार कर IITian/ Nitian बनाने का सौभाग्य जो मुझे प्राप्त हो रहा है, यह उन सभी बच्चों के साथ-साथ उसके माता-पिता के द्वारा दिए गए दुआओं का ही फल है कि एक गांव से निकलकर एक शिक्षक धीरे-धीरे ही सही लेकिन देशव्यापी अपनी पहचान स्थापित करते जा रहा है। जिसके शैक्षणिक कार्यशैली की सराहना देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा होना अद्भुत अनुभव जैसा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!