Edited By Harman, Updated: 16 Dec, 2025 02:24 PM

बिहार के अररिया जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिये खान निरीक्षक के नेतृत्व में नरपतगंज और फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी कर मिट्टी और बालू के अवैध खनन और परिवहन का खुलासा किया गया है।
अररिया: बिहार के अररिया जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिये खान निरीक्षक के नेतृत्व में नरपतगंज और फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी कर मिट्टी और बालू के अवैध खनन और परिवहन का खुलासा किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बसमतीया, घुरना और सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसर नदी के आसपास और नहर क्षेत्रों में की गई। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से मिट्टी और बालू का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने बताया है कि जब्त किये गये तीनों वाहनों के विरुद्ध बिहार खनिज नियमावली के तहत अवैध खनन और परिवहन के जुर्म में कार्रवाई की गई है।
इस मामले में लघु खनिज मिट्टी और बालू से संबंधित शमन शुल्क और खनिज मूल्य के रूप में कुल 3.18 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के कारण नहर, बांध, पुल- पुलिया समेत अन्य संरचनाओं को गंभीर नुकसान पहुंचता है और सरकारी राजस्व की भी चोरी होती है। इसे देखते हुये जिले की नदियों और नहरों के आसपास लगातार छापेमारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने कहा है कि अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिये कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जायेगा।