Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2025 09:28 AM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सख्त निर्देशों के बाद अवैध रेत खनन और भूमि माफिया के खिलाफ राज्य में बड़े स्तर पर अभियान शुरू हो गया है।
Bihar Illegal Mining News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सख्त निर्देशों के बाद अवैध रेत खनन और भूमि माफिया के खिलाफ राज्य में बड़े स्तर पर अभियान शुरू हो गया है। इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने माफियाओं के वित्तीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स (STF) का गठन किया है। यह टीम माफियाओं की अवैध कमाई को ट्रेस करेगी और उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई करेगी।
STF का काम और टीम
नई गठित STF की कमान EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों के हाथों में होगी। उनके साथ SP राजेश कुमार, चार DSP और पांच इंस्पेक्टरों की टीम काम करेगी। यह दल माफियाओं की अवैध संपत्तियों की पहचान करेगा, वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच करेगा और कानूनी रूप से उनकी दौलत जब्त करेगा। STF जिला प्रशासन, खनन विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी ताकि पूरे राज्य में एकसमान और प्रभावी कार्रवाई हो सके।
टीम का फोकस उन नेटवर्क्स पर होगा जिन्होंने सालों से अवैध साम्राज्य खड़ा किया है और कानूनी कार्रवाइयों से बचते आए हैं। इसका मकसद बिहार से रेत और भूमि माफिया का जड़ से खात्मा करना है।
जनता से अपील: हेल्पलाइन नंबर जारी
उपमुख्यमंत्री और DGP की मौजूदगी में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद EOU ने आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 90318 29072 जारी किया है। कोई भी बिहारी इस नंबर पर कॉल या मैसेज करके अवैध रेत खनन, संदिग्ध जमीन सौदे या माफिया गतिविधियों की सूचना दे सकता है। सभी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जनता की भागीदारी से अपराधियों पर लगाम लगाना आसान हो जाएगा।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी सख्त तेवर दिखाए थे। उन्होंने कहा, “भूमि माफिया के साथ कुछ विभागीय लोग भी मिले हुए हैं। सफेदपोश चाहे कोई भी हो, कार्रवाई होगी। अधिकारियों का दफ्तर निजी लाभ के लिए नहीं चलेगा। हर पंचायत में समय पर बैठक होगी और कर्मचारियों की उपस्थिति पर सख्त निगरानी रहेगी। दफ्तर अब किसी के झोले में नहीं घूमेगा।”