PM मोदी व CM नीतीश के मार्गदर्शन में एड्स की रोकथाम के लिए हो रहा है बेहतर कामः मंगल पांडे

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Dec, 2024 05:41 PM

better work is being done to prevent aids mangal pandey

इस अवसर पर मंगल पांडे ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में एच.आई.वी/एड्स की रोकथाम के लिए लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रतिवर्ष एड़स पीड़ित परिवारों के...

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने आज कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में एच.आई.वी/एड्स की रोकथाम के लिए लगातार बेहतर काम किया जा रहा है। पांडे ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले की विजयी टीम ( प्रथम- असम, द्वितीय- कर्नाटक, तृतीय- बिहार एवं चतुर्थ जम्मू - कश्मीर) को पुरस्कार राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

"एड्स की रोकथाम के लिए हो रहा बेहतर कार्य"
इस अवसर पर मंगल पांडे ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में एच.आई.वी/एड्स की रोकथाम के लिए लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रतिवर्ष एड़स पीड़ित परिवारों के सहयोग के लिए 130 करोड़ की राशि प्रतिवर्ष व्यय कर रही है, जिससे उनको उचित जीवनशैली मिल सके। क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में बढ़ते एच.आई.वी. संक्रमण की रोकथाम, उसके प्रति जागरूकता को बढाना है।

पांडे ने कहा कि देश में 17.50 लाख एड्स पड़ितों का इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में 31 ए.आर.टी. केन्द्र संचालित हैं, जिसके माध्यम से राज्य के लगभग 88 हजार एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा लगभग 63 हजार एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्तियों को बिहार शताब्दी एड्स पीडित कल्याण योजना के अंतर्गत 1500 रुपए - प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है। साथ ही 15 हजार एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित बच्चों को परवरिश योजना के अंतर्गत कमश: 1000 रूपए प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान किया जा रहा है, जिसके लिए प्रति वर्ष सरकार 130 करोड़ रुपए खर्च करती है, जिससे ऐसे लोगों के जीवन यापन में कठिनाई न हो। बिहार के एच.आई.वी. संक्रमित युवाओं को बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग, बिहार के द्वारा नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।        

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!