शिरडी समेत 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन; 'देखो अपना देश' के तहत गाड़ी की शुरुआत

Edited By Nitika, Updated: 08 Aug, 2024 10:04 AM

bharat gaurav train will provide darshan of 5 jyotirlingas including shirdi

बिहार में शिव भक्तों के लिए खुशखबरी है। पटना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने राजधानीवासियों को पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

पटनाः बिहार में शिव भक्तों के लिए खुशखबरी है। पटना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने राजधानीवासियों को पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

24 अगस्त को बेतिया स्टेशन से खुलेगी ट्रेन
भारतीय रेलवे की शाखा आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार के मुताबिक, 'देखो अपना देश' के तहत इस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। 24 अगस्त को बेतिया स्टेशन से खुलने वाली भारत गौरव ट्रेन पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते होते हुए पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगी। साथ ही शिरडी और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करवाएगी।

भारतीय रेलवे यात्रा शुल्क में 33 प्रतिशत की छूट 
वहीं, आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक मनीष कुमार और मुजफ्फरपुर एरिया हेड राहुल रंजन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे यात्रा शुल्क में 33 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। स्लीपर क्लास में प्रति यात्री 20,899 रुपए और थर्ड एसी में प्रति यात्री 35,795 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। यह यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी। 3 सितंबर को ट्रेन  की वापसी  होगी। इस दौरान श्रेणी के हिसाब से एसी और नॉन एसी होटल में रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!