Edited By Harman, Updated: 20 Aug, 2025 10:30 AM

बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार देर शाम यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष और उजियारपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे अमरेश राय के घर पर कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध गोलाबारी की। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार देर शाम यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष और उजियारपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे अमरेश राय के घर पर कुछ बदमाशों ने अंधाधुंध गोलाबारी की। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के रमैया गांव की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम लगभग 20 से 25 बदमाशों ने यूथ आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश राय के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। साथ ही राजद नेता की स्कॉर्पियो वाहन पर भी पत्थर फेंक कर गाड़ी को भारी नुक्सान पहुंचाया है। वहीं गोलाबारी की घटना को अंजाम दे सभी आरोपी भाग निकले। हालांकि घटना को अंजाम दिए जाने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ। वहीं पिस्तौलधारी हमलावरों की सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गईं।
फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उनको गिरफ्तार किया जा सके।