Edited By Ramanjot, Updated: 30 Jul, 2025 08:23 PM

1 अगस्त से बिजली उपभोक्ता चाहे वह पोस्टपेड उपभोक्ता हों या फिर स्मार्ट प्रीपेड के उपभोक्ता, दोनों को ही बिहार सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
पटना:1 अगस्त से बिजली उपभोक्ता चाहे वह पोस्टपेड उपभोक्ता हों या फिर स्मार्ट प्रीपेड के उपभोक्ता, दोनों को ही बिहार सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। विगत 18 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल ने जुलाई महीने से ही 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसका लाभ उपभोक्ताओं को अगस्त के महीने से मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत कुल 60 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली उपभोक्ताओं सहित लगभग 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत सब्सिडी वाली बिजली की 125 यूनिट मुफ़्त मिलेगी। राज्य के 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं में से 1.67 करोड़ उपभोक्ता औसतन प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली का ही उपयोग करते हैं। ऐसे 125 यूनिट की सब्सिडी आधारित मुफ्त बिजली से प्रत्येक शहरी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 550 रुपये की बचत होगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 125 यूनिट तक की खपत करने वाले अन्य लोगों को 306 रुपये प्रति माह की बचत होगी।
राज्य के बिजली उपभोक्ता यह जानने को उत्सुक हैं कि उन्हें विशेष रूप से स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं को इसका लाभ कैसे मिलेगा। हालांकि, विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पोस्टपेड उपभोक्ताओं को जो राहत मिलेगी वह अगस्त के महीने से बिजली के बिल में दिखाई देगा। अगस्त में जेनरेट होने वाला बिल योजना के अनुसार 125 यूनिट घटाने के बाद तैयार किया जाएगा।
स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं के मामले में उन्हें कुल 125 यूनिट तक रिचार्ज नहीं करना होगा। ऊर्जा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर कोई भ्रम नहीं है कि प्रीपेड उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा।
प्रीपेड उपभोक्ताओं को पहले 125 यूनिट के लिए रिचार्ज नहीं करना होगा, लेकिन उन्हें एक महीने में पहले 125 यूनिट की खपत के बाद अपने मीटर को रिचार्ज करना होगा। सूत्रों ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने पहले ही रिचार्ज कर लिया है या अगले महीने के लिए अपने मीटर को रिचार्ज करने वाले हैं, के लिए 125 यूनिट की राशि उनके खातों में जमा कर दी जाएगी और यह अगले महीने बिजली का बिल जारी होने के बाद "शेष" शीर्ष में दिखाई देगा। जुलाई महीने का बिल अगस्त माह के बिल में दिखाई देगा। इस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को पहले 125 यूनिट की खपत के लिए कोई रिचार्ज नहीं करना होगा। लेकिन अगर उस पर कोई बकाया है और उसकी दैनिक कटौती की जा रही है, तो उन्हें फिर से रिचार्ज कराना होगा।
साइबर ठगों से सावधान रहने की सलाह
इस योजना की घोषणा के बाद, यह भी पाया गया है कि साइबर घोटालेबाज़ इस योजना के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को इन धोखेबाजों का शिकार बनने से बचाने के लिए ऊर्जा विभाग ने अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित कर बिजली उपभोक्ताओं से साइबर घोटालेबाज़ों से सावधान रहने की सलाह दी गई है।
विभाग ने ऐसे संदेशों को पूरी तरह से फर्जी बताया है। क्योंकि उपभोक्ताओं को लाभ उठाने के लिए खुद को पंजीकृत कराने की आवश्यकता नहीं है। घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ स्वतः मिलेगा। दोनों वितरण कंपनियां नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड उपभोक्ताओं को राशि जमा होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से देंगी।