'सभी समस्याओं के समाधान की कुंजी हैं हमारे शाश्वत मूल्य', बिहार के राज्यपाल ने कहा- भले ही मैं जन्म से मुसलमान हूं, लेकिन...

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Feb, 2025 02:47 PM

bihar governor s statement containing the key to the solution

Bihar News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने कहा कि ‘‘लंबे समय तक गुलामी के दौर'' ने भारत के लोगों को उनके ‘‘शाश्वत सांस्कृतिक मूल्यों'' के प्रति उदासीन बना दिया है, जो राष्ट्र के सामने आने वाली सभी समस्याओं के समाधान की...

Bihar News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने कहा कि ‘‘लंबे समय तक गुलामी के दौर'' ने भारत के लोगों को उनके ‘‘शाश्वत सांस्कृतिक मूल्यों'' के प्रति उदासीन बना दिया है, जो राष्ट्र के सामने आने वाली सभी समस्याओं के समाधान की कुंजी हैं। खान ने यह टिप्पणी थिंक-टैंक ‘ग्रैंड ट्रंक रोड इनिशिएटिव' (GTRI) द्वारा रविवार को आयोजित एक संवाद सत्र (Dialogue Session) के दौरान की। 

राज्यपाल ने इस मौके पर संस्कृत के कई श्लोक सुनाए।। Governor 

संस्कृत में महारत के पहचाने जाने वाले खान ने इस मौके पर संस्कृत के कई श्लोक सुनाए जिस पर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि वह खुद को एक विद्यार्थी के रूप में देखते हैं, न कि एक विद्वान के रूप में। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि लंबे समय तक गुलामी सहने के कारण हमारे शाश्वत मूल्यों के प्रति हमारी उदासीनता बढ़ गई लेकिन हमारी विरासत हमें हमारी कई समस्याओं को हल करने की कुंजी प्रदान करती है। राष्ट्रगान को ही देख लीजिए, जिसमें ‘जय' जो जीत का संकेत देता है, लेकिन ‘विजय' से अलग है जो दूसरे की अधीनता को दर्शाता है।'' पिछले माह बिहार के राज्यपाल का पदभार संभालने वाले खान ने कहा, ‘‘यह नालंदा की भूमि है जो शिक्षा का प्राचीन केंद्र है जिसे आक्रमण में नष्ट कर दिया गया था। लेकिन, वहां से फैला ज्ञान नष्ट नहीं किया जा सका। यह आज भी जीवित है।'' 

भले ही मैं जन्म से मुसलमान हूं, लेकिन...- राज्यपाल 

बाद में राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चाहे राज्यपाल हो, मंत्री हो या सांसद, सार्वजनिक जीवन में किसी को भी पद यह देखकर नहीं मिलता कि वह किस समुदाय से आता है, इसलिए मिलता है कि वह भारत का नागरिक है। इसलिए, भले ही मैं जन्म से मुसलमान हूं, लेकिन मेरी जिम्मेदारियों को मेरी धार्मिक पहचान से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।'' खान ने कहा, ‘‘मेरा यह भी मानना है कि किसी को भी इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे उस जाति या समुदाय की चेतना को बढ़ावा मिले जिससे वह संबंधित है, क्योंकि इससे आगे चलकर सामाजिक तनाव पैदा हो सकता है।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!