सारण में मानव तस्करी पर बड़ा प्रहार: ‘नया सवेरा’ ऑपरेशन में 10 लड़कियां मुक्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Aug, 2025 07:13 PM

bihar human trafficking news

बिहार पुलिस के चलाए जा रहे ऑपरेशन "नया सवेरा" के तहत सारण पुलिस ने मंगलवार को मानव तस्करी और देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

सारण:बिहार पुलिस के चलाए जा रहे ऑपरेशन "नया सवेरा" के तहत सारण पुलिस ने मंगलवार को मानव तस्करी और देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एसपी सारण के निर्देश पर विभिन्न थानों की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कई जगह छापेमारी कर 10 लड़कियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।

मई 2024 से अब तक 215 लड़कियां मुक्त, 79 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मई 2024 से अब तक इस विशेष अभियान में कुल 215 लड़कियों को मुक्त कराया गया है। इस दौरान 27 अलग-अलग मामले दर्ज हुए और 79 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

कैसे चला अभियान

इस बार की छापेमारी में महिला थाना, छपरा नगर थाना, झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल की विशेष टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। यह कार्रवाई विशेष रूप से उन स्थानों पर हुई जहां नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा था। मौके से कई संदिग्ध सामान भी जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में त्रिजुग यादव, ललिता राय, शुभम कुमार, पंकज यादव, अंकित कुमार, मोहित उर्फ हसीन और चंद्रकांत तिवारी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन सभी पर मानव तस्करी, देह व्यापार और नाबालिगों के शोषण के गंभीर आरोप हैं।

सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस तरह के अपराध की जानकारी हो तो तुरंत “आवाज दो” हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर संपर्क करें। पुलिस ने कहा कि "आपकी सेवा में सदैव तत्पर” का वादा सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि हर अभियान में दिखता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!