बिहार के सीनियर IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर: हरजोत कौर, मिहिर कुमार, वंदना प्रेयषी समेत कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 09:22 PM

bihar ias transfer list 2025

बिहार सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है। इस बार के फेरबदल में हरजोत कौर बम्हरा, मिहिर कुमार सिंह, डॉ. सफीना ए. एन., प्रेम सिंह मीणा, वंदना प्रेयषी और कुंदन कुमार जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई...

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है। इस बार के फेरबदल में हरजोत कौर बम्हरा, मिहिर कुमार सिंह, डॉ. सफीना ए. एन., प्रेम सिंह मीणा, वंदना प्रेयषी और कुंदन कुमार जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण विभाग की कमान

1992 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें समाज कल्याण विभाग एवं बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम, पटना के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

मिहिर कुमार सिंह को मिला उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार

1993 बैच के IAS अधिकारी मिहिर कुमार सिंह, जो वर्तमान में पथ निर्माण विभाग में अपर मुख्य सचिव हैं, उन्हें उद्योग विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

डॉ. सफीना ए. एन. बनीं मगध प्रमंडल की नई आयुक्त

1997 बैच की अधिकारी डॉ. सफीना ए. एन. को मगध प्रमंडल (गया) की प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है। वे अभी तक राजस्व पर्षद की अपर सदस्य और सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में थीं। उन्हें बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी अगले आदेश तक सौंपा गया है।

प्रेम सिंह मीणा को मिला राजस्व पर्षद की नई जिम्मेदारी

2000 बैच के आईएएस प्रेम सिंह मीणा को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे मगध प्रमंडल, गया के आयुक्त और बिपार्ड के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में थे।

वंदना प्रेयषी अब समाज कल्याण विभाग की सचिव

2003 बैच की अधिकारी वंदना प्रेयषी को समाज कल्याण विभाग की सचिव बनाया गया है। उन्हें पर्यावरण विभाग, उद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त सहित सभी पूर्व के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि वे बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेशक के पद पर अगले आदेश तक बनी रहेंगी।

कुंदन कुमार को मिला आइडा का अतिरिक्त प्रभार

2004 बैच के अधिकारी कुंदन कुमार को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण (AiDA), पटना का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में वे नई दिल्ली स्थित बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त, मुंबई के निवेश आयुक्त, बिहार फाउंडेशन के CEO और बियाडा पटना के प्रबंध निदेशक के पद पर भी कार्यरत हैं।


 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

61/2

9.0

Gujarat Titans

198/3

20.0

Kolkata Knight Riders need 138 runs to win from 11.0 overs

RR 6.78
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!