IAS Success Story: सिर से उठा पिता का साया, मां ने सपना टूटने से बचाया, बिना कोचिंग IAS बनीं  बिहार की 'गरिमा' की कहानी

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2025 11:49 AM

ias success story garima lohia from bihar became an ias officer without coachin

IAS Success Story: बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई वुट स्टॉक स्कूल और 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई सनबीम भगवानपुर से पूरी की। आगे की पढ़ाई के लिए वे दिल्ली गईं, जहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से...

IAS Success Story: सफलता सिर्फ मेहनत से नहीं, बल्कि मजबूत हौसले और मुश्किल हालातों से लड़ने की क्षमता से मिलती है। बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया (IAS Garima Lohia) ने इसे सच कर दिखाया। पिता के निधन और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर पूरे देश में मिसाल कायम की। 

बक्सर से दिल्ली तक गरिमा लोहिया की शिक्षा यात्रा 

बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई वुट स्टॉक स्कूल और 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई सनबीम भगवानपुर से पूरी की। आगे की पढ़ाई के लिए वे दिल्ली गईं, जहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की। 

PunjabKesari

पिता का सपना बना जीवन का लक्ष्य 

गरिमा के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी IAS बने। लेकिन साल 2015 में पिता के निधन ने परिवार को झकझोर दिया। ऐसे समय में उनकी मां ने न सिर्फ परिवार को संभाला बल्कि गरिमा का मनोबल भी बढ़ाया। गरिमा बताती हैं कि उनकी पूरी सफलता का श्रेय उनकी मां को जाता है।

PunjabKesari

कोरोना काल में घर पर की UPSC तैयारी 

कोविड-19 महामारी के दौरान कोचिंग संस्थान बंद हो गए, जिसके बाद गरिमा घर लौट आईं। सीमित संसाधनों और स्टडी मटेरियल की कमी के बावजूद उन्होंने यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की मदद से तैयारी जारी रखी। पहले प्रयास में असफल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और रणनीति बदलकर दोबारा मेहनत की।

PunjabKesari

दूसरे प्रयास में UPSC 2022 की टॉपर बनीं 

कड़ी मेहनत और लगातार फोकस ने आखिरकार परिणाम दिया। अपने दूसरे प्रयास में गरिमा लोहिया ने UPSC 2022 में AIR-2 हासिल की और पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी सफलता आज लाखों छात्रों और विशेष रूप से देश की बेटियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। 

आज बिहार कैडर में कर रही हैं सेवा 

UPSC में टॉप करने के बाद गरिमा को बिहार कैडर मिला। वर्तमान में वे पालीगंज में SDM के पद पर तैनात हैं और लोगों के लिए एक ईमानदार और संवेदनशील अधिकारी के रूप में कार्य कर रही हैं। गरिमा लोहिया की कहानी साबित करती है कि कठिनाइयां चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हों, मजबूत इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास से सफलता पाई जा सकती है। उनकी UPSC Success Story देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!