Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2025 02:00 PM

Indian Railways: वहीं, अगर कोई यात्री खाना नहीं लेना चाहता तो ‘NO’ विकल्प पर क्लिक कर सकता है और टिकट की कीमत कम होगी। यात्रा के दौरान खाना लेना चाहें तो इसके लिए अलग से भुगतान करना होगा।
Indian Railways News: इंडियन रेलवे ने अपनी प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नया नियम लागू (IRCTC New Rule) किया है। अब टिकट बुकिंग (Railway Ticket Booking) के दौरान जो यात्री ‘नो मील्स’ विकल्प चुनेंगे, उन्हें यात्रा के दौरान फ्री पानी की बोतल मिलेगी।
रेल अधिकारियों के अनुसार, पानी को यात्रियों की मूल आवश्यकता मानते हुए यह सुविधा सभी यात्रियों के लिए मुफ्त दी जाएगी, चाहे वे खाना बुक करें या न करें। यदि यात्री टिकट बुक करते समय खाना विकल्प चुनते हैं, तो खाना शुल्क उनके टिकट में जोड़ दिया जाएगा।
ऐसा करने पर टिकट की कीमत होगी कम
वहीं, अगर कोई यात्री खाना नहीं लेना चाहता तो ‘NO’ विकल्प पर क्लिक कर सकता है और टिकट की कीमत कम होगी। यात्रा के दौरान खाना लेना चाहें तो इसके लिए अलग से भुगतान करना होगा।
खाना लेना अब अनिवार्य नहीं
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि खाना लेना अब अनिवार्य नहीं है और यात्रियों को बिना खाना लिए भी आरामदायक सफर करने का विकल्प मिलेगा। इस बदलाव से यात्रियों में फैले भ्रम को भी दूर किया गया है।
अब भी मौजूद है No Food' विकल्प
सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि रेलवे ने 'नो फूड' ऑप्शन हटा दिया है, लेकिन रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह विकल्प अब भी मौजूद है,सिर्फ उसकी जगह थोड़ी बदली है।