Edited By Harman, Updated: 15 Mar, 2025 11:15 AM

बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में शुकवार को एक स्कूल के पानी की टंकी में गिरकर बच्चे की मौत हो गयी। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
Begusarai News: बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में शुकवार को एक स्कूल के पानी की टंकी में गिरकर बच्चे की मौत हो गयी। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चमथा गांव स्थित एक स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गयी। मृतक की पहचान अजय कुमार के आठ वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि बच्चा खेलते-खेलते समीप के स्कूल में चला गया जहां वह पढ़ता था। इस दौरान पानी की टंकी में गिरने से उसकी जान चली गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।