Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jul, 2025 08:43 PM

राज्य में बस यात्रियों के लिए नई और सुविधाजनक पहल शुरू होने जा रही है। परिवहन विभाग अब लोगों को कैशलेस सफर प्रदान करने की ओर कदम बढ़ा रहा है।
पटना:राज्य में बस यात्रियों के लिए नई और सुविधाजनक पहल शुरू होने जा रही है। परिवहन विभाग अब लोगों को कैशलेस सफर प्रदान करने की ओर कदम बढ़ा रहा है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) और केनरा बैंक के बीच शनिवार को पटना के होटल मौर्या में एमओयू साइन होगा। इस समझौते के बाद यात्रियों को अगस्त महीने से राज्य में संचालित सभी सरकारी और पीपीपी मोड की बसों के टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा मिल सकेगी। इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल, अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और बीएसआरटीसी प्रशासक अतुल कुमार वर्मा मौजूद रहेंगे।
ई-टिकटिंग के लिए सॉफ्टवेयर होगा लॉच
इस पहल के तहत केनरा बैंक की ओर से सभी बसों को स्वचालित किराया संग्रहण के लिए मशीन का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही एक नया सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग और डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी।
देश के किसी भी हिस्से से बुक कर सकेंगे टिकट
यह व्यवस्था बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की तर्ज पर बिहार में शुरू की जा रही है। विभाग लंबे समय से ऑनलाइन टिकटिंग सेवा को लेकर प्रयासरत था, जो अब साकार होने जा रहा है। इस सुविधा से यात्री देश के किसी भी शहर से टिकट बुक कर सकेंगे और डिजिटल माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। यह व्यवस्था राज्य में संचालित सभी बसों में लागू होगी, जिससे यात्री बगैर परेशानी के यात्रा कर सकेंगे।