Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Aug, 2025 12:37 PM

Nawada News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की "वोटर अधिकार यात्रा" के दौरान मंगलवार को उनके वाहन से एक पुलिसकर्मी को टक्कर लग गई। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई। राहुल गांधी ने इस घटना के बाद पुलिसकर्मी को अपने साथ वाहन में...
Nawada News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की "वोटर अधिकार यात्रा" के दौरान मंगलवार को उनके वाहन से एक पुलिसकर्मी को टक्कर लग गई। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई। राहुल गांधी ने इस घटना के बाद पुलिसकर्मी को अपने साथ वाहन में बैठाया और पीने के लिए पानी दिया।
यात्रा में मौजूद कुछ नेताओं का कहना है कि नवादा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी और महागठबंधन के कुछ नेता जिस खुली जीप पर सवार थे, उससे एक पुलिसकर्मी को टक्कर लगी। उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल लोगों और कुछ सुरक्षाकर्मियों ने पुलिसकर्मी की मदद की। राहुल गांधी ने उस पुलिसकर्मी को बुलाकर अपने वाहन में बैठाया और पानी की बोतल दी।
वोट अधिकार यात्रा, कुचलो जनता यात्रा- भाजपा
इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शहजाद पूनावाला ने इस घटना का वीडियो एक्स पर साझा किया और दावा किया कि राहुल गांधी उस पुलिसकर्मी को देखने वाहन से नीचे भी नहीं उतरे। उन्होंने दावा किया, "वोट अधिकार यात्रा, कुचलो जनता यात्रा। राहुल गांधी की कार ने एक पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया जो गंभीर रूप से घायल हो गया। वंशवादी उसे देखने के लिए भी नीचे नहीं उतरे।"