Edited By Harman, Updated: 03 Apr, 2025 08:16 AM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना 2024-25 के तहत बिहार को 2638.17 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
Bihar Deputy CM Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना 2024-25 के तहत बिहार को 2638.17 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
इन कामों पर खर्च की जाएगी प्राप्त राशि
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि यह विशेष सहायता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर प्राप्त हुई है, जिससे विकास योजनाओं को लागू करने में तेजी आएगी । उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की 35 विभिन्न योजनाओं के लिये 2340.61 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की गई थी, जिसमें अधिकांश राशि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए थी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राप्त राशि से कोसी मेची अंतर-राज्यीय लिंक परियोजना, पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, सुल्तानगंज में अजगैबीनाथ मंदिर में गंगा नदी के दाहिने किनारे पर पुराने उत्तरवाहिनी धार में सीधी घाट और चैनल का निर्माण होगा।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पथ निर्माण विभाग की 14 अलग-अलग योजनाओं के लिये 237.46 करोड़, भवन निर्माण विभाग के एसडीआरएफ बिहटा (पटना) के निर्माण एवं बिहार के 17 जिलों में आपातकालीन रिस्पांस सुविधा सह प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण हेतु 187.93 करोड़ की मांग की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तीन महत्वपूर्ण विभागों की विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 2766 करोड़ की विशेष सहायता मांगी थी, जिसे लगभग पूरी तरह स्वीकार करते हुए केन्द्र सरकार ने 2638.17 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।