मधुबनी में सुगरवे वीयर का निर्माण, 2300 हेक्टेयर भूमि को मिलेगी सिंचाई सुविधा

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Mar, 2025 06:39 PM

sugrave weir irrigation project

बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग प्रदेश में उपलब्ध जल संसाधनों के कुशल प्रबंधन के जरिये बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

पटना: बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग प्रदेश में उपलब्ध जल संसाधनों के कुशल प्रबंधन के जरिये बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में, मधुबनी जिले के फुलपरास प्रखंड के मदनपट्टी ग्राम के निकट सुगरवे नदी पर एक गेटेड बीयर का निर्माण कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के साथ सुगरवे नदी के जल का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना है। जल संसाधन विभाग की इस महत्वपूर्ण सिंचाई योजना को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी इस योजना के सफल एवं शीघ्र कार्यान्वयन के लिए तत्परता से प्रयासरत है।

गेटेड बीयर का निर्माण होने से मधुबनी जिले के अंधराठाढी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम भगवतीपुर, पलार, थुरवाही, नवनगर, फुलपरास प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम मदनपट्टी, चुरकट्टा, नवटौली, रहमानगंज, सीतापट्टी, लकसैना, मदना; घोघड्डीहा प्रखण्ड अंतर्गत सुदई, बीसहरिया, बेदरारी और झंझारपुर प्रखण्ड अंतर्गत परसा सिरखरिया आदि अनेक गांव लाभान्वित होंगे।

इस योजना से सुगरवे नदी के जल का प्रभावी प्रबंधन एवं उपयोग हो सकेगा और क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा। इस योजना के अंतर्गत लगभग 2,321 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई सुनिश्चित होगी, जिससे क्षेत्र में कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!