Edited By Ramanjot, Updated: 24 Mar, 2025 06:52 PM

पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस पर हुए समारोह में समाज कल्याण विभाग से जुड़े विभिन्न स्टॉलों ने महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता फैलाने का काम किया है।
पटना: पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस पर हुए समारोह में समाज कल्याण विभाग से जुड़े विभिन्न स्टॉलों ने महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता फैलाने का काम किया है। इस विशेष अवसर पर विभाग के भव्य पंडाल में सभी निदेशालयों ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार के स्तर से महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही दर्जनों योजनाओं की जानकारी पाकर लोगों ने सरकार के काम की जमकर सराहना की है। गांधी मैदान पहुंची महिलाओं ने कहा कि राज्य सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यों की बदौलत ही आज देश में सबसे तेजी से बिहार की महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है।
इन स्टॉलों पर सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना और मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
बिहार दिवस समारोह में महिला एवं बाल विकास निगम का स्टॉल महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहा। यहां महिलाओं के कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पाने के लिए भीड़ लगी रही।
अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं की दी गई जानकारी
बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में हुए समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दो स्टॉल लगाए गए। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान एवं विकास से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इन योजनाओं में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास योजना, राज्य कोचिंग योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता-तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास खाद्यान्न-अनुदान योजना,बिहार राज्य वक्फ विकास योजना, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना आदि की जानकारी दी गई।
इन स्टॉलों पर बताया गया कि कैसे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग राज्य सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर खुद का सशक्तीकरण कर सकते हैं। इन स्टॉलों पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ली है।