Edited By Ramanjot, Updated: 08 Aug, 2025 04:05 PM

उक्त प्रतियोगिता में रंजीत कुमार भारती, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर के स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में एकल एवं टीम में दो स्वर्ण पदक एवं 25 मीटर के स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया।...
Bihar News: नालंदा के इंडोर शूटिंग रेंज, हरनौत एवं एसएस शूटिंग एकेडमी, बिक्रम, पटना में 01.08.2025 से 06.08.2025 तक 35वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में सूचना एवं जन संपर्क विभाग बिहार पटना में पदस्थापित दो खिलाड़ी यथा: रंजीत कुमार भारती, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं प्रवीण कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी ने भाग लिया।
उक्त प्रतियोगिता में रंजीत कुमार भारती, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर के स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में एकल एवं टीम में दो स्वर्ण पदक एवं 25 मीटर के स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं प्रवीण कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी ने भी 25 मीटर के स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर विभाग का नाम रौशन किया।

प्रतियोगिता के वापस आने पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार पटना के निदेशक वैभव श्रीवास्तव, भा.प्र.से ने उन्हें पुन: पदक पहनाकर बधाईयां दी। इस मौके पर विभाग के अपर सचिव, राजीव कुमार सिंह एवं संयुक्त निदेशक, रवि भूषण सहाय ने भी पदक प्राप्त विजेताओं को बधाई दी।