Bihar News: जेल में पढ़कर पास की BPSC TRE-3 परीक्षा, बना सरकारी टीचर; हथकड़ी लगे हाथों से लेने पहुंचा नियुक्त पत्र

Edited By Harman, Updated: 10 Mar, 2025 04:26 PM

bipin kumar a prisoner in jail became a bpsc teacher

: बिहार के गया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल गया की जेल में बंद एक कैदी ने BPSC TRE-3 की परीक्षा पास की है। वहीं शनिवार को बोधगया में महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। बिहार सरकार के...

Bihar News: बिहार के गया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल गया की जेल में बंद एक कैदी ने BPSC TRE-3 की परीक्षा पास की है। वहीं शनिवार को बोधगया में महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा ने बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान  जेल में रहकर BPSC TRE-3 की परीक्षा पास करने वाले बिपिन कुमार को भी नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर भेजा गया बेऊर जेल

मिली जानकारी के अनुसार, जेल में रहकर BPSC TRE-3 की परीक्षा पास करने वाले बिपिन कुमार गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव का निवासी है। बता दें कि बिपिन कुमार पिछले 18 महीने से बेउर जेल में बंद है। दरअसल बिपिन कुमार को पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर बेऊर जेल भेजा गया। वहीं बिपिन कुमार का कहना है कि इस मामले में उन्हें जानबूझकर फंसाया गया था। 

हथकड़ी लगे हाथों से लिया नियुक्त पत्र

बता दें कि बिपिन को कड़ी सुरक्षा के बीच बेऊर जेल से हथकड़ी पहनाकर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लाया गया। वहीं जब बिपिन कुमार ने जब इस तरह समारोह में शिरकत की तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। नियुक्ति पत्र देने के बाद बिपिन कुमार को वापस जेल ले जाया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना चाहते है और साथ ही कहा कि  वह जेल से बाहर आकर बच्चों को शिक्षित करने के लिए कड़े प्रयास करेंगे।
 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!